top of page

प्रतिमाह 1000 रु बन सकते हैं ₹5.5 लाख : सुकन्या समृद्धि योजना, SSY,(Sukanya Samridhi Yojna)

Updated: Jul 3, 2020

भारत सरकार द्वारा चलाई गई 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी निवेश योजना है जिसमें आप अपनी बालिका के लिए एक छोटी रकम से निवेश कर सकते हैं l इस योजना के लोकप्रिय होने का मुख्य कारण यह भी है यह अधिकतम ₹1.5 लाख तक के टैक्स डिडक्शन की सुविधा देता है l इस पर लगे हुए ब्याज पर भी आयकर का छूट है l यदि आप भी कहीं सरकारी संस्था में निवेश करना चाहते हैं तब आपके लिए सुकन्या समृद्धि योजना बहुत ही अच्छे निवेश का विकल्प है l



सुकन्या समृद्धि खाते की महत्वपूर्ण तथ्य l

  • यह खाता बालिका, जिसका उम्र 10 वर्ष से कम हो, के नाम से खुलवाया जा सकता हैl

  • केवल एक ही खाता बालिका के नाम से खुलवाया जा सकता है l

  • यह खाता किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है l

  • इस खाते को खुलवाने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है l

  • यह खाता न्यूनतम रूपए 250 से खोली जा सकती है l किसी भी वित्तीय वर्ष में न्यूनतम रूपए 250 और अधिकतम राशि रुपए डेढ़ लाख तक जमा की जा सकती है l इस राशि पर आपको सालाना चक्रवर्ती ब्याज मिलता है जो कि सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित की जाती हैl

  • यह खाता पूरे भारत में एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता हैl

  • यह खाता खोलने से 21 वर्ष उपरांत अथवा खाताधारक के विवाह के समय, इनमें से जो पहले हो जाए, खाता मैच्योर हो जाता है l यानी बालिका जो अब खाताधारक बन गई होती है यदि उसका विवाह 21 वर्ष से पहले हो जाता है तब उसी समय यह खाता मैच्योर हो जाएगा l

  • इस खाते पर वर्तमान में 8.4% का ब्याज दर है जो कि सभी निवेश योजनाओं से सबसे अधिक है l

6 views0 comments

Comments


bottom of page