आज के समय में बैंक अकाउंट की जरुरत तो सभी को होती है l ऐसे में यदि आप महिला होकर सामान्य बैंक खता खुलवा लेते हैं तब आप उन सभी सुविधायों और कैशबैक से वंचित रह जातें हैं जो आपको मिल सकता है l
कई बैंक हैं जो महिलाओं को वित्तीय सुविधाएं प्रदान करते हैं जिनमें से एक सुविधा है वूमेन सेविंग अकाउंट का, जो कई फायदे देता है जैसे कि कैशबैक की सुविधा कर्ज या लोन्स पर कम प्रोसेसिंग फीस चार्ज करना और भी अन्य चार्जेस में छूट देना जो कि एक सामान्य बैंक अकाउंट पर नहीं होता हैl आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक कोटक महिंद्रा और भी अन्य बैंक है जो महिलाओं के लिए महिला बैंक अकाउंट की सुविधा प्रदान करते हैं इसलिए यदि आपका मन बैंक अकाउंट खुलवाने का हो रहा है तो एक बार महिला सेविंग बैंक अकाउंट और जो एक सामान्य सेविंग बैंक अकाउंट है इन दोनों का फर्क जरूर करें l
अब हम जानेंगे कि यह अकाउंट क्या-क्या ऑफर देते हैं?
इस अकाउंट पर एचडीएफसी बैंक आपको एक लाख तक का एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन का कवर और दस लाख तक का एक्सीडेंटल डेथ कवर काऑफर प्रदान करता है वहींआरबीएल बैंक का महिला सेविंग बैंक अकाउंट भारत के सभी बैंक द्वारा असीमित फ्री कैश विड्रोल की सुविधा का ऑफर प्रदान करता हैl इसके अलावा अन्य और भी कई बैंक है यहां तक कि कई सरकारी बैंक भी हैं जो महिलाओं को महिला सेविंग अकाउंट पर असीमित ऑफर देते हैंl.
महिला सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम बैलेंस कितना रहेगा ?
हालांकि न्यूनतम बैलेंस जो सामान्य सेविंग बैंक अकाउंट पर होती है, वही न्यूनतम बैलेंस महिला बैंक अकाउंट पर भी लागू है लेकिन महिला सेविंग बैंक अकाउंट पर मिले हुए ऑफर्स, कैशबैक, लाइफ इंश्योरेंस, फ्री एटीएम कैश विड्रोल, फ्री डेबिट कार्ड और अन्य ऑफर की वजह से महिला सेविंग बैंक अकाउंट अन्य सामान्य बैंक अकाउंट से बेहतर है l
Opmerkingen