top of page

यदि आप महिला हैं और बैंक में आपका समान्य सेविंग बैंक अकाउंट है तब आप कर रहे हैं यह गलती l

Updated: Jul 1, 2020

आज के समय में बैंक अकाउंट की जरुरत तो सभी को होती है l ऐसे में यदि आप महिला होकर सामान्य बैंक खता खुलवा लेते हैं तब आप उन सभी सुविधायों और कैशबैक से वंचित रह जातें हैं जो आपको मिल सकता है l


ree

कई बैंक हैं जो महिलाओं को वित्तीय सुविधाएं प्रदान करते हैं जिनमें से एक सुविधा है वूमेन सेविंग अकाउंट का, जो कई फायदे देता है जैसे कि कैशबैक की सुविधा कर्ज या लोन्स पर कम प्रोसेसिंग फीस चार्ज करना और भी अन्य चार्जेस में छूट देना जो कि एक सामान्य बैंक अकाउंट पर नहीं होता हैl आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक कोटक महिंद्रा और भी अन्य बैंक है जो महिलाओं के लिए महिला बैंक अकाउंट की सुविधा प्रदान करते हैं इसलिए यदि आपका मन बैंक अकाउंट खुलवाने का हो रहा है तो एक बार महिला सेविंग बैंक अकाउंट और जो एक सामान्य सेविंग बैंक अकाउंट है इन दोनों का फर्क जरूर करें l


ree

अब हम जानेंगे कि यह अकाउंट क्या-क्या ऑफर देते हैं?


इस अकाउंट पर एचडीएफसी बैंक आपको एक लाख तक का एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन का कवर और दस लाख  तक का एक्सीडेंटल डेथ कवर काऑफर प्रदान करता है वहींआरबीएल बैंक का महिला सेविंग बैंक अकाउंट भारत के सभी बैंक द्वारा असीमित फ्री कैश विड्रोल की सुविधा का ऑफर प्रदान करता हैl इसके अलावा अन्य और भी कई बैंक है यहां तक कि कई सरकारी बैंक भी हैं जो महिलाओं को महिला सेविंग अकाउंट पर असीमित ऑफर देते हैंl.


ree


महिला सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम बैलेंस कितना रहेगा ?


हालांकि न्यूनतम बैलेंस जो सामान्य सेविंग बैंक अकाउंट पर होती है, वही न्यूनतम बैलेंस महिला बैंक अकाउंट पर भी लागू  है लेकिन महिला सेविंग बैंक अकाउंट पर मिले हुए ऑफर्स, कैशबैक, लाइफ इंश्योरेंस, फ्री एटीएम कैश विड्रोल, फ्री डेबिट कार्ड और अन्य ऑफर की वजह से महिला सेविंग बैंक अकाउंट अन्य सामान्य बैंक अकाउंट से बेहतर है l

Comments


bottom of page