top of page
Priyanka

Cibil Score, लोन चाहिए तो इन बातों का रखिये ध्यान, जानिए सिबिल स्कोर क्या है?

Updated: Nov 3, 2020

लोन चाहिए! क्या आपको अपना क्रेडिट स्कोर पता है? क्या होता है यह क्रेडिट स्कोर जिसके कम होने से आपका लोन मंजूर नहीं हो पाता।

www.dvami.com icon set

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्राप्त क्रेडिट संबधी जानकारी देने वाली 4 कम्पनियाँ हैं. TransUnion CIBIL Limited, The Credit Information Bureau (India) Limited (CIBIL), उनमे से भारत की पहली Credit Information Company है, जो जनवरी 2001 से ग्राहकों के क्रेडिट सम्बन्धी जानकारियां रख रही है |


सन 2010 में Experian, Equifax and CRIF High Mark जैसी 3 अन्य कंपनियों को भी भारत के क्रेडिट जानकारियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लाइसेंस मिला |

  • किसी भी व्यक्ति और व्यवसायिक सत्व के सभी लोन और क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट रिकॉर्ड को सिबिल इकठ्ठा और maintained रखता है |

  • यह रिकॉर्ड बैंक या अन्य वित्तीय संस्था द्वारा प्रत्येक माह जमा कराया जाता है |

  • इन्ही जानकारी, रिकॉर्ड और डाटा की मदद से व्यक्ति का सिबिल स्कोर का रिकॉर्ड त्यार किया जाता है, जो लोन या क्रेडिट कार्ड के आवेदन को मंजूरी देता है |



www.dvami.com graph
  • सिबिल स्कोर, सिबिल क्रेडिट ब्यूरो द्वारा उत्पन्न किया गया एक 3 अंकों वाला क्रेडिट संख्या है, जो व्यक्ति के अतीत के क्रेडिट जानकारियों के अनुसार उत्पन्न किया जाता है |

  • सिबिल स्कोर रेंज 300 से 900 के बीच रहता है | 750 से 900 के बीच का क्रेडिट स्कोर लोन मंजूरी के लिए अच्छी संख्या है l 300 से करीब का स्कोर ख़राब क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है जिसके कारण लोन के आवेदन को मंजूरी नहीं मिलती और लोन रिजेक्ट हो जाता है |


Credit Score, RBI द्वारा लाइसेंस प्राप्त कम्पनियाँ देती हैं | सिबिल स्कोर, क्रेडिट स्कोर जैसा ही है | सिबिल स्कोर TransUnion CIBIL Limited, The Credit Information Bureau (India) Limited (CIBIL), द्वारा क्रेडिट स्कोर के रूप में, दिया जाता है|


www.dvami.com points

www.dvami.com graph
  • अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री मेंटेन कीजिए जिससे आपको लोन लेने में कोई असुविधा ना हो।

  • अपना क्रेडिट बैलेंस कम ही रखिए। अपने खर्चों को नियंत्रण में रखिए।

  • क्रेडिट कार्ड या लोन के बिल का भुगतान समय पर करिए

  • सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन का मिश्रण बनाए रखिए। अधिक अनसिक्योर्ड लोन से आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है।

  • नया क्रेडिट कार्ड लेने से पहले पुराने क्रेडिट कार्ड को कैंसिल करवा दीजिए।

  • अपने क्रेडिट हिस्ट्री को निरंत प्रतिवर्ष चेक करते रहिए

क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर को एक एल्गोरिदम के द्वारा कैलकुलेट किया जाता है | यह एल्गोरिदम व्यक्ति के लोन के भुगतान की व्यवस्था पर निर्भर करता है| यदि व्यक्ति का भुगतान समय से और पूरा रहता है तब उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है |

www.dvami.com calci

आप अपना सिबिल स्कोर बिना अपने स्कोर को प्रभाव डालें कई बार चेक कर सकते हैं आप सिबिल से क्रेडिट रिपोर्ट फ्री में मांगने के योग्य हैं |

www.dvami.com how to

क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर आप पैन कार्ड के नंबर के द्वारा भी जान सकते हैं | क्योंकि पैन कार्ड प्रत्येक बैंक में दिया जाता है जो आपके सभी क्रेडिट सुविधा के लिए केंद्रित कर दिया जाता है | इसलिए आप अपना क्रेडिट स्कोर पैन कार्ड नंबर की सहायता से भी जान सकते हैं|



  • सिबिल स्कोर कम होने का मतलब यह नहीं है कि आप को लोन बिल्कुल नहीं मिलेगा यह बैंक या वित्तीय संस्था के पर निर्भर करता है

  • यदि आप अपना कोई भी क्रेडिट अकाउंट बंद करवाते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर नहीं बढ़ेगा

  • यदि आपका कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपका सिबिल स्कोर बहुत ही अच्छा होगा

  • भले ही आप ने सिविल में अपनी जानकारियां नहीं दी हों लेकिन फिर भी आप की जानकारी सिविल के पास रहती है|

  • क्रेडिट के लिए अनगिनत आवेदन देने से आपका सिबिल स्कोर पर प्रभाव पड़ सकता है।


17 views0 comments

Comments


bottom of page