top of page

यदि आप ऐसा करेंगे तब आपको PPF खाते पर ब्याज नहीं मिलेगा!

Updated: Apr 26, 2021

निवेशकों के लिए PPF (Public Provident Fund) एक लोकप्रिय निवेश बन गया है l इसकी लंबी अवधि के निवेश योजना सबसे ज्यादा लोकप्रिय है उन individuals के लिए जो ज्यादा कमाते हैं और उन्हें stable रिटर्न चाहिए l


Table of Contents



PPF (Public Provident Fund) अकाउंट क्यों खुलवाएं ?


क्योंकि पीपीएफ का लो रिस्क है इसीलिए यह निवेशकों के लिए एक आदर्श निवेश योजना बन गया है l हालाँकि इसका return बाकि के सेविंग योजना जैसे कि mutual Funds इत्यादि से कम है फिर भी PPF आपके निवेश पर प्रति वर्ष स्थाई रिटर्न देता है



क्या है पीपीएफ अकाउंट की मुख्य बातें ?

  • यह अकाउंट न्यूनतम ₹500 से शुरू होता है और अधिकतम इसमें डेढ़ लाख तक प्रतिवर्ष जमा करा सकते हैं l

  • इस अकाउंट की अवधि 15 वर्ष तक होती है l उसके उपरांत सब्सक्राइबर के आवेदन पर एक या एक से ज्यादा ब्लॉक के 5 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता हैl

  • केंद्र सरकार प्रत्येक 3 महीने पर ब्याज दर निर्धारित करती हैl वर्तमान में ब्याज दर 7.9% प्रतिवर्ष है जोकि 1 अक्टूबर 2019 से लागू हैl

  • आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इसमें आयकर बेनिफिट भी दिया गया है l

  • इस अकाउंट पर आपको लोन और विड्रोल की सुविधा भी प्रदान की जाती है जो इस पर निर्भर करता है कि आपका खाता कितना साल पुराना है और उस खाते में कितनी धनराशि हैl

  • इसमें सब्सक्राइबर एक या एक से अधिक व्यक्ति को नॉमिनी बना सकता है और उसमें उनका शेयर भी बना सकता है l

  • यदि subscriber चाहे तो इस खाते को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच अथवा एक बैंक से दूसरे बैंक अथवा दूसरे पोस्ट ऑफिस ट्रांसफर भी करवा सकता हैl

इस अकाउंट को पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Individuals यह अकाउंट अपने और किसी माइनर (अथवा मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति) के behalf पर खुलवा सकता हैl

क्या नहीं करना चाहिए ?

  • Subscriber को डेढ़ लाख से अधिक रकम इस अकाउंट पर जमा नहीं करनी चाहिए l यदि वह ऐसा करता है तब डेढ़ लाख से अतिरिक्त राशि पर नाही उसे इंटरेस्ट मिलेगा और ना ही उसे आयकर में छूट प्रदान की जाएगी।

  • प्रत्येक महीने की 5 तारीख से पहले ही राशि जमा करनी चाहिए अन्यथा उस माह में 5 तारीख के बाद खाते पर जमा की गई रकम पर ब्याज नहीं मिलेगा l


13 views0 comments

Kommentare


bottom of page