विद्यार्थियों को यह जरूरी निम्नलिखित तथ्य को ध्यान रखने चाहिए:
1. विद्यार्थियों को नीट के सिलेबस को बोर्ड के सिलेबस से तुलना करनी चाहिए l उनको थोड़ा अतिरिक्त समय देना चाहिए जिससे कि वह उन अतिरिक्त अध्याय को पढ़ सके जो बोर्ड के परीक्षा में नहीं आते हैं और ज्यादातर दें सकें उन अध्याय को जो दोनों बोर्ड परीक्षा और नीट परीक्षा में समान है l
2. नीट परीक्षा का पूर्ण सिलेबस का ज्ञान रखें
3. विद्यार्थियों को नीट के सिलेबस को बोर्ड के सिलेबस से तुलना करनी चाहिए l उनको थोड़ा अतिरिक्त समय देना चाहिए जिससे कि वह उन अतिरिक्त अध्याय को पढ़ सके जो बोर्ड के परीक्षा में नहीं आते हैं और ज्यादातर दें सकें उन अध्याय को जो दोनों बोर्ड परीक्षा और नीट परीक्षा में समान है l
4. विद्यार्थी को यह भी स्पष्ट कर लेना चाहिए कि उनके नीट एग्जाम का पैटर्न कैसा रहेगा प्रत्येक विषय को कितना मार्जिन मिला है और कितना अंक लाना चाहिए उससे ज्यादा ही सोच कर चलना चाहिए l
5. समय का मैनेजमेंट भी अत्यंत आवश्यक है ऐसा इसलिए क्योंकि 3 घंटे का समय में आपको पूरा नीट का पेपर खत्म करना होता है इसका मतलब यह है यदि आपके पास 180 प्रश्न है तो 1 मिनट का ही समय आपको प्रत्येक प्रश्न को देना होगा जिसके लिए आपको अत्यंत skills और technique की आवश्यकता होगी और तो और बहुत ज्यादा ही प्रैक्टिस करने की जरूरत होगी l
अत्यंत प्रयास से ही यह पता चल पाता है कि कौन सा भाग या कौन सा सेक्शन सबसे ज्यादा समय और काम खर्च करेगा परीक्षा में यह ध्यान देना है कि आपको काम कम करना है सवालों का जवाब ज्यादा ढूंढना है यदि आप pen ज्यादा चलाएंगे तो समय आपका बर्बाद हैं आप को सबसे ज्यादा दिमाग चलाना है उस परीक्षा में l इसके लिए नीट परीक्षा के पिछले कई सालों के प्रश्न पत्र और नीट के प्रश्न पत्र पर विद्यार्थी अपना प्रैक्टिस बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं l
6. प्रत्येक विद्यार्थी का कमजोर और मजबूत सेक्शन होता है l विद्यार्थी को हताश नहीं होना चाहिए l उन को सबसे ज्यादा समय कमजोर सेक्शन पर देना चाहिए जिससे कि उनका कमजोर सेक्शन मजबूत हो जाए निरंतर मॉक टेस्ट का प्रैक्टिस करते रहना पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र का अभ्यास करने से उनके कमजोर सेक्शन जो है वह मजबूत हो जाते हैं इसके लिए वह अपने अध्यापक या दोस्त की मदद ले सकते हैं जिससे कि उनके concept अच्छी तरह से clear हो सके l
7. अच्छा स्वस्थ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रोल निभाता है विद्यार्थी के लिए अच्छा स्वस्थ होना मेंटली और फिजिकली बहुत ज्यादा जरूरत है इस परीक्षा के दौरान इसीलिए विद्यार्थियों को अपने डाइट और नींद का प्रत्येक दिन ख्याल रखना चाहिए उनको junk खाना और तैलीय पदार्थ खाने से दूर ही रहना चाहिए l
Comentarios