top of page

Job Profile of Tax Assistant in CBIC in Hindi, Excise विभाग में कर सहायक की जॉब प्रोफाइल कैसी है?

Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) या केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड, जो एक प्रकार का कर वसूलता है और अनिवार्य भुगतान होता है | इस विभाग में Tax Assistant (कर सहायक) की महत्वपूर्ण भूमिका है | कई आकांक्षियों के विचार नहीं होते कि वास्तव में कर सहायक क्या कम करते हैं | इस लेख के माध्यम से, हमने एक स्पष्ट तस्वीर पेश करने की कोशिश की है | Tax Assistant, कर सहायक के नौकरी प्रोफाइल, कार्य प्रकृति, पदोन्नति और वेतन पर इस लेख में विचार है |


Table of Contents



Tax Assistant (कर सहायक) का CBIC में जॉब प्रोफाइल

  • Tax Assistant, (कर सहायक) CBIC विभाग में एक ग्रुप C पद है जिसका ग्रेड पे 2400 है | जिसका सातवें पे कमीशन के हिसाब से न्यूनतम आय रु 25500/- है |

  • आपकी कार्य प्रोफ़ाइल इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कहां तैनात हैं।

  • एक कर सहायक का काम पूर्ण रूप से clerical लिपिकीय है।

  • उनके काम में मुख्य रूप से शामिल हैं

  • एक संवेदनशील क्षेत्र में तैनात किया जाने पर उसकी कार्य प्रकृति अधिकतर लिपिकीय रहती है।

  • ऐसे क्षेत्र में किसी भी नए पंजीकरण करना/लाइसेंस रद्द करने इत्यादि जैसा काम रहता है

  • आपको साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट तैयार करने और इसके अलावा पत्राचार की निगरानी रखना होता है

  • आपको महत्वपूर्ण आधिकारिक फाइलों, रिपोर्टों और दस्तावेजों को तैयार करना और रिकॉर्ड बनाए रखना होगा और उन्हें आसानी से सुलभ बनाना होगा।

  • इस जॉब प्रोफाइल में आपको अन्य परीक्षा की त्यारिओं के लिए अच्छा समय मिल जाता है |


Tax Assistant (कर सहायक) का Salary, वेतन चार्ट


Tax Assistant (कर सहायक) बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

  • Staff Selection Commission, SSC (कर्मचारी चयन आयोग) के बहाली पत्र के अनुसार, कर सहायक के आवेदन को भरते समय सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी (candidate) की अधिकतम आयु 27 वर्ष और न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए l जो अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग में आते हैं उनके लिए आयु में सरकार द्वारा, छूट दी गई है l

  • SSC के अनुसार, जो अभ्यर्थी कर सहायक के लिए आवेदन भर रहे हैं उसको ग्रेजुएशन यानी स्नातक डिग्री शिक्षा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पूरी होनी चाहिए l

  • SSC, Tax Assistant, कर सहायक के अलावा और भी विभिन्न पदों की बहाली के लिए परीक्षा लेती है | जिसके बारे में पूर्ण जानकारी इनके वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर ले सकते हैं |



Tax Assistant, कर सहायक की SSC CGL चयन प्रक्रिया

  • Tax Assistant, कर सहायक की परीक्षा /प्रतियोगिता के लिए आपको SSC वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा l

  • SSC केवल Tax Assistant, कर सहायक के लिए ही परीक्षा/प्रतियोगिता नहीं लेता, अपितु अन्य पदों के लिए भी प्रतियोगिता लेता है l

  • SSC Tax Assistant, कर सहायक के लिए SSC CGL की परीक्षा लेता है l यह परीक्षा 3 टायर (tier)/स्तर में होती है

  • Tier I Preliminary exam होता है

  • Tier II Mains Exam होता है

  • Tier 3 एक Descriptive एग्जाम होता है

  • Computer Test जिसमे Data Entry Skills Test (DEST) होता है जिसमें आपका टाइपिंग टेस्ट होता है | इसमें आपको कुछ पह्राग्रफ दिया जाता है जिसे कुछ समय सीमा रहते 95% Accuracy के साथ टाइप करना होता |

  • अभ्यर्थी को इस सारे टायर को क्वालीफाई करना होता है और तो और इन सब में कट ऑफ (cut-off) मार्क्स से ज्यादा लाना होता है और कंप्यूटर टेस्ट को क्वालीफाई करना होता है |

  • इस पूरी परीक्षा में जिसका रैंक सबसे अच्छा होता है उन्हें उच्चतम पद का चयन करने पर और वैकेंसी होने पर वह पद मिल जाता है

  • इसलिए यदि आप Tax Assistant, कर सहायक के लिए अप्लाई कर रहे हैं तब आपको इस प्रतियोगिता में बैठकर कट ऑफ से बहुत ज्यादा अंक लाना होगा l



Tax Assistant, कर सहायक जोइनिंग के बाद ट्रेनिंग की प्रक्रिया

जॉइनिंग के बाद आपको 2 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए NATIONAL ACADEMY OF CUSTOMS, EXCISE & NARCOTICS (NACEN) भेजा जाता है l इन 2 सप्ताह में आपको टैक्स के कानून, प्रशासनिक तरीके, ऑफिस प्रोसीजर के बारे में पूरा ज्ञान दिया जाता है |


Tax Assistant, कर सहायक का कैसा प्रमोशन और क्या कैरियर है?

इस पद का अगले पद के लिए पदोन्नति के लिए, अन्य सरकारी विभागों के मुकाबले, बहुत समय लगता है | लेकिन इस पद की खास बात ये भी है कि आपको अपने अगले परीक्षायों के लिए अच्छा समय मिल जाता है |




Kommentare


bottom of page