top of page

Assistant Enforcement Officer job profile, Salary, Promotion, Career in Hindi

Assistant Enforcement Officer, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, जैसा कि नाम से पता चलता है कि Enforcement Directorate (प्रवर्तन निदेशालय) ED, में एक पद है, जिसे AEO के नाम से जाना जाता है। सम्मान और शक्ति के कारण AEO (Assistant Enforcement Officer) का पद सबसे अधिक मांग वाले पदों में से एक है। AEO पोस्ट निदेशालय के अधिकारी संवर्ग की सीढ़ी पर पहला कदम है जो निदेशालय द्वारा अधिकारियों को दिए गए या प्रदान किए गए प्रत्येक कार्यों का प्रबंधन/संचालन करता है।


Table of Contents



Assistant Enforcement Officer job profile


  • यह एक ग्रुप बी निरीक्षक पोस्ट है और भारत में वित्तीय धोखाधड़ी और घोटालों के प्रबंधन से संबंधित है। देश में मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए AEO सरकार का एक निरीक्षक है|

  • Assistant Enforcement Officer का पद पर ज्यादातर डेस्क / ऑफिस पोस्टिंग का काम होता है जिसमें आप रिपोर्ट या प्रस्तुतियाँ / ब्रोशर बनाने जैसी फाइलों या लिपिकीय (clerical) कार्य होते हैं ।

  • कभी-कभी आपको एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा फील्ड कार्य के तहत आने वाली छापेमारी टीम में शामिल होने का आदेश भी दिया जा सकता है।

  • फील्ड वर्क के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य आर्थिक अपराध पर खुफिया जानकारी भी रखना होता है। AEO को बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों में भी छापेमारी के लिए जाना पड़ता है।


Assistant Enforcement Officer salary after 7th Pay Commission

Assistant Enforcement Officer age limit, Eligibility

  • Staff Selection Commission, SSC, कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, Assistant Enforcement Officer के आवेदन को भरते समय सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी (candidate) की अधिकतम आयु 30 वर्ष और न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए l

  • जो अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग में आते हैं उनके लिए आयु में सरकार द्वारा, छूट दी गई है l

  • जो अभ्यर्थी Assistant Enforcement Officer के लिए आवेदन भर रहे हैं उनको ग्रेजुएशन यानी स्नातक डिग्री शिक्षा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पूरी होनी चाहिए l

  • आयु सीमा के बारे में और जानकारी के लिए Staff Selection Commission, SSC, कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाएँ |



Assistant Enforcement Officer physical standard

Staff Selection Commission, SSC, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिए गये विज्ञापन अनुसार Assistant Enforcement Officer के लिए २०२० तक, physical Standard के सन्दर्भ में कोई बड़े बदलाव नहीं आयें हैं | इसके बारे में और जानकारी के लिए Staff Selection Commission, SSC, कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाएँ |


Assistant Enforcement Officer syllabus

Staff Selection Commission, SSC, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिए गये विज्ञापन अनुसार Assistant Enforcement Officer के लिए २०२० तक, Syllabus के सन्दर्भ में जानकारी के लिए Staff Selection Commission, SSC, कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाएँ | आप यह निम्न लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं |



Assistant Enforcement Officer state allocation

Assistant Enforcement Officer की जोइनिंग के लिए निम्नलिखित जगहों पर पोस्टिंग मिल सकती है |


Assistant Enforcement Officer training period


Assistant Enforcement Officer training period प्रशिक्षण अवधि 32 सप्ताह का रहता है | इस दौरान कानून प्रशासनिक तरीके और इन्वेस्टिगेशन के बारे में जानकारी दिया जाता है|



Assistant Enforcement Officer vs Income Tax Inspector


वेतन और साहसिक कार्य अनुसार ये दोनों पदों Assistant Enforcement Officer और Income Tax Inspector का वेतन और कार्स यमान है | Income Tax Inspector, आयकर निरीक्षक का कार्य और जीवन शैली के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करें |




Assistant Enforcement Officer Promotion and career


SSC CGL परीक्षा के माध्यम से AEO की पदोन्नति या कैरियर पथ पदानुक्रम निम्न हैं।

  • Enforcement Officer (Group B Gazetted post in 4-6 years)

  • The Assistant Director of Enforcement Directorate

  • Deputy Director of Enforcement Directorate

  • Joint Director

  • Additional Director

  • Special Director in the Enforcement Directorate







406 views0 comments

Comentários


bottom of page