top of page

Job Profile and career of Tax Assistant in Income Tax Department in Hindi


Income tax department यानि आयकर विभाग में नौकरी करना, क्या आपको यह सपने जैसा नहीं लगता? और यदि Tax Assistant यानि कर सहायक की पोस्ट मिल जाये तो क्या कहने? लेकिन क्या आपको इस पद के करियर के बारे में मालूम है? क्या जॉब प्रोफाइल है कर सहायक का आयकर विभाग में? कितना वेतन एक Tax Assistant को मिलता है? Tax Assistant (कर सहायक) में promotion (पदोन्नति) का क्या भविष्य है? इन सबके बारे में इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा |

Central Board of Direct Taxes (CBDT) या केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को आयकर विभाग के रूप में जाना जाता है, जो एक प्रकार का प्रत्यक्ष कर वसूलता है जो किसी संगठन या व्यक्ति पर लगाया जाता है और अनिवार्य भुगतान होता है | आयकर विभाग में Tax Assistant (कर सहायक) की महत्वपूर्ण भूमिका है |


Table of contents




CBDT में एक Tax Assistant (कर सहायक) की जॉब प्रोफाइल इस प्रकार है-

  • Tax Assistant, (कर सहायक) आयकर विभाग में एक ग्रुप C पद है जिसका ग्रेड पे 2400 है | जिसका सातवें पे कमीशन के हिसाब से न्यूनतम आय रु 25500/- है |

  • आयकर विभाग के दो अलग-अलग भाग हैं जिसमे एक असेसमेंट विभाग और दूसरा नॉन एसेसमेंट विभाग है l

  • आपकी कार्य प्रोफ़ाइल इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कहां तैनात हैं।

  • यदि आप non-assessment, गैर मूल्यांकन में तैनात हैं, तो आप केवल लिपिकीय clerical कार्य करने वाले हैं |

  • यदि आप assessment, मूल्यांकन में तैनात हैं, तोह, आपको आयकर कार्यालय में आने वाले विभिन्न आयकर रिटर्न की जांच करनी होगी और कंपनियों, व्यक्तियों और Hindu Undivided Family (HUF) के कर दायित्व की गणना करनी होगी।

  • Assessment में यदि किसी ने अपने करों का भुगतान करने में कंजूसी की है तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप टैक्स डिफॉल्टर्स और टैक्स चोरों को पहचानें और उनके अनुसार दंड लगाए। आयकर अधिनियम के आधार पर जुर्माना लगाया जाएगा।

  • आपको साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट तैयार करने और इसके अलावा पत्राचार की निगरानी के रूप में लिपिकीय नौकरियों की भी पर्याप्त मात्रा में प्रदर्शन करना होगा।

  • आपको शिकायत, शिकायतों को निपटना होगा और diary dispatch करना होगा।

  • आपको महत्वपूर्ण आधिकारिक फाइलों, रिपोर्टों और दस्तावेजों को तैयार करना और रिकॉर्ड बनाए रखना होगा और उन्हें आसानी से सुलभ बनाना होगा।

  • इसके अतिरिक्त, यदि आवश्यक हो, तो आपको खुफिया जांच और आपराधिक जांच में एक सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उसी के संबंध में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता भी करनी होगी।



  • वेतन के अलावा विभाग से एक MTNL/ BSNL सिम, जिस पर हर प्रकार के सभी STD और लोकल कॉल मुफ्त हैं; और इंटरनेट पर 2GB 3G डेटा प्रति दिन मुफ्त डेटा आयकर विभाग द्वारा दिया जाता है |


  • Staff Selection Commission, SSC (कर्मचारी चयन आयोग) के बहाली पत्र के अनुसार, कर सहायक के आवेदन को भरते समय सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी (candidate) की अधिकतम आयु 27 वर्ष और न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए l जो अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग में आते हैं उनके लिए आयु में सरकार द्वारा, छूट दी गई है l

  • SSC के अनुसार, जो अभ्यर्थी कर सहायक के लिए आवेदन भर रहे हैं उसको ग्रेजुएशन यानी स्नातक डिग्री शिक्षा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पूरी होनी चाहिए l

  • SSC, Tax Assistant, कर सहायक के अलावा और भी विभिन्न पदों की बहाली के लिए परीक्षा लेती है | जिसके बारे में पूर्ण जानकारी इनके वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर ले सकते हैं |



  • Tax Assistant, कर सहायक की परीक्षा /प्रतियोगिता के लिए आपको SSC वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा l

  • SSC केवल Tax Assistant, कर सहायक के लिए ही परीक्षा/प्रतियोगिता नहीं लेता, अपितु अन्य पदों के लिए भी प्रतियोगिता लेता है l

  • SSC Tax Assistant, कर सहायक के लिए SSC CGL की परीक्षा लेता है l यह परीक्षा 3 टायर (tier)/स्तर में होती है

  • Tier I Preliminary exam होता है

  • Tier II Mains Exam होता है

  • Tier 3 एक Descriptive एग्जाम होता है

  • Computer Test जिसमे Data Entry Skills Test (DEST) होता है जिसमें आपका टाइपिंग टेस्ट होता है | इसमें आपको कुछ पह्राग्रफ दिया जाता है जिसे कुछ समय सीमा रहते 95% Accuracy के साथ टाइप करना होता |

  • अभ्यर्थी को इस सारे टायर को क्वालीफाई करना होता है और तो और इन सब में कट ऑफ (cut-off) मार्क्स से ज्यादा लाना होता है और कंप्यूटर टेस्ट को क्वालीफाई करना होता है |

  • इस पूरी परीक्षा में जिसका रैंक सबसे अच्छा होता है उन्हें उच्चतम पद का चयन करने पर और वैकेंसी होने पर वह पद मिल जाता है

  • इसलिए यदि आप Tax Assistant, कर सहायक के लिए अप्लाई कर रहे हैं तब आपको इस प्रतियोगिता में बैठकर कट ऑफ से बहुत ज्यादा अंक लाना होगा l

जॉइनिंग के बाद आपको 2 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए Direct Tax Regional Training Institute (DTRTI) भेजा जाता है l इन 2 सप्ताह में आपको टैक्स के कानून, प्रशासनिक तरीके, ऑफिस प्रोसीजर के बारे में पूरा ज्ञान दिया जाता है आपको इसमें इनकम टैक्स से रिलेटेड सभी लॉ और कानून के बारे में पढ़ाया जाता है |


  • Tax Assistant, कर सहायक के बाद आपका पहला प्रमोशन Senior Tax Assistant (या Executive Assistant), वरिष्ट कर सहायक का होता है

  • इस प्रमोशन के लिए आपका probation period पूरा होना चाहिए, Departmental Exam जिसमे Ministerial Staff Exam होता है, जो वर्णनात्मक परीक्षा होती है जो कठिन होता है, वो qualify होना चाहिए |

  • यदि आपका पोस्टिंग जोन और cadre controlling अच्छा है तब पहला प्रमोशन होने में लगभग 3 साल लग सकता है |

  • दूसरा प्रमोशन Income Tax Inspector, आयकर निरीक्षक का होता है जिसके लिए एक और विभागीय परीक्षा देनी होती है | यह विभागीय परीक्षा पहले वाली परीक्षा से भी ज्यादा कठिन होता है |

  • यदि आपका यह परीक्षा पास हो जाता है तब आपका प्रमोशन vacancy होने पर कर दिया जाता है और आपको दो इंक्रीमेंट (increment extra) भी मिल जाती है और यदि अगले वर्ष इनकम टैक्स ऑफिसर का भी परीक्षा पास कर लेते हैं तब आपको दो इंक्रीमेंट (increment extra) और मिल जाती है और साथ ही साथ आप इनकम टैक्स ऑफिसर के प्रमोशन के लिए eligible भी हो जाते हैं।




यदि कम आयु में आप आयकर निरीक्षक बन जाते हैं तब आप

  • Income Tax Officer, इनकम टैक्स ऑफिसर लगभग (आयकर अधिकारी) 6-10 साल साल में बन जाएंगे

  • 6-10 साल और लगाइए अब आप Assistant Commissioner, असिस्टेंट कमिश्नर (सहायक आयुक्त) की लाइन में आ जाएंगे

  • उसके बाद से प्रत्येक 6-8 वर्ष पर आपका प्रमोशन होता रहेगा

  • फिर उसके बाद आप Deputy Commissioner डिप्टी कमिश्नर,

  • फिर Joint Commissioner, ज्वाइंट कमिश्नर यदि आप की उम्र बची हुई हो तब



Commentaires


bottom of page