Income tax inspector, आपको तो मालूम ही होगा, लोग क्यों इस post से डरते हैं l हम लोगों को न जाने क्यों यह भूलने की ऐसी आदत हो गई है कि देश की तरक्की के लिए टैक्स जमा कराना हमारा एक सामाजिक कर्तव्य है l लेकिन न जाने क्यों लोग इसे हफ्ता वसूलने जैसा समझ चुके हैं और आए दिन टैक्स चोरी कर रहे हैं l इन्ही की देख रेख करने के लिए आयकर विभाग में कई पद रखे गए हैं जिसमें से एक पद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का है l यदि आप भी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको इसके बहाली प्रक्रिया के बारे में जानना आवश्यक हैl
SSC CGL, Combined Graduate Level, संयुक्त स्नातक परीक्षा के द्वारा सरकारी विभागों और मंत्रालयों में अभ्यर्थियों (candidates) की नियुक्ति अलग-अलग पद जैसे कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, प्रीवेंटिव ऑफीसर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर इत्यादि पर करती हैंl इन्ही प्रतिष्ठित पदों की नियुक्ति की वजह से यह परीक्षा पूरे देश भर में प्रचलित हो चुका है l लेकिन जैसे-जैसे अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे वैसे इस परीक्षा को भेद पाना बहुत कठिन साबित होता जा रहा है l इन्हीं पदों में से एक पद है आयकर निरीक्षक का जिसे हम इनकम टैक्स इंस्पेक्टर भी कहते हैं l यदि आप भी आयकर निरीक्षक के बारे में जानना चाहते हैं तब आप सही जगह पर आए हैं l आयकर निरीक्षक, SSC CGL द्वारा दिया गया बहुत ही प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है जो कि संयुक्त स्नातक परीक्षा (Combined Graduate Level) में रैंक लाकर, प्राप्त किया जा सकता है इसमें कैरियर ग्रोथ सोशल स्टेटस और job satisfaction भी बहुत है।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आयकर विभाग में एक ग्रुप C पद है l
आयकर निरीक्षक को फील्ड वर्क करना है या डेस्क वर्क ये उसकी पोस्टिंग के अनुसार होता है l
आयकर विभाग के दो अलग-अलग भाग हैं जिसमे एक असेसमेंट विभाग और दूसरा नॉन एसेसमेंट विभाग है l
आयकर निरीक्षक के लिए असेसमेंट विभाग वह विभाग है जिसमें इनकम टैक्स से रिलेटेड सारे काम आ जाते हैं जैसे रिफंड क्लेम करना, टैक्स एवेजन या कंप्लेंट को रिजॉल्व करना, कोर्ट मैटर्स को देखना इत्यादि l
निरीक्षक को नॉन एसेसमेंट विभाग में भी पोस्टिंग मिलती है जैसे कि HR विभाग, Personal विभाग, या मंत्रालय इत्यादि l
सामान्य तौर पर एक आयकर निरीक्षक को 9:30 बजे से 6:00 बजे तक की ड्यूटी मिलती है लेकिन कभी-कभी जब सर्च या सर्वे होता है तब उसके समय की सीमा नहीं होता l
आयकर निरीक्षक को कोई यूनिफार्म नहीं मिलता है l जो है सो उसका अपना सिविल ड्रेस ही है l
आयकर निरीक्षक की lifestyle, व्यक्ति-व्यक्ति पर निर्भर करता है l Grade Pay 4600, Group C, इस पोस्ट की सैलरी 60K+ के आस पास, जोइनिंग के समय, होती है l आप समझ ही सकते हैं की उसकी लाइफ स्टाइल कैसी होगी l लेकिन आप यह भी समझ कर चलिए की जो व्यक्ति लाखों में से चुनकर, कड़ी प्रतियोगिता देकर, इस पद को हासिल करता है, क्या उसके लिए इतनी सैलरी काफी है?
निरीक्षक के आवेदन को भरते समय सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी (candidate) की अधिकतम आयु 30 वर्ष और न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए l जो अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग में आते हैं उनके लिए आयु में सरकार द्वारा, छूट दी गई है l
जो अभ्यर्थी आयकर निरीक्षक के लिए आवेदन भर रहे हैं उसको ग्रेजुएशन यानी स्नातक डिग्री शिक्षा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पूरी होनी चाहिए l
Income Tax Inspector, आयकर निरीक्षक की परीक्षा /प्रतियोगिता के लिए आपको ssc वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा l
SSC केवल आयकर निरीक्षक के लिए ही परीक्षा/प्रतियोगिता नहीं लेता, अपितु अन्य पदों के लिए भी प्रतियोगिता लेता है l
SSC आयकर निरीक्षक के लिए SSC CGL की परीक्षा लेता है l यह परीक्षा 3 टायर (tier)/स्तर में होती है
Tier I Preliminary exam होता है
Tier II Mains Exam होता है
Tier 3 एक Descriptive एग्जाम होता है
अभ्यर्थी को इस सारे टायर को क्वालीफाई करना होता है और तो और इन सब में कट ऑफ (cut-off) मार्क्स से ज्यादा लाना होता है l
इस पूरी परीक्षा में जिसका रैंक सबसे अच्छा होता है जैसे की Top 100 उन्हें उच्चतम पद का चयन करने पर और वैकेंसी होने पर वह पद मिल जाता है
इसलिए यदि आप निरीक्षक के लिए अप्लाई कर रहे हैं तब आपको इस प्रतियोगिता में बैठकर जितना अच्छा से अच्छा रैंक हो सके वह लाना होगा l
SSC CGL परीक्षा के अंक जो एक आयकर निरीक्षक के लिए चाहिए वह प्रतिवर्ष बदलते रहते हैं लेकिन एक सामान्य वर्ग के छात्र के लिए 600/700 के लगभग अंक लाना होगा तभी यह पद उसके लिए मुमकिन हो सकेगा l
SSC की कट ऑफ के बारे में बात करें तो इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का कटऑफ प्रति वर्ष पूरे सबसे ज्यादा जाता है l
लिखित परीक्षा में उच्च रैंक लाने पर यदि आपको इंस्पेक्टर पद मिल जाता है तब बधाई हो लेकिन अभी रुकिए अभी और भी बहुत सीढियां चढनी हैं l
अब आपका Medical Examination और Police Verification होगा l यदि यह दोनों चीज भी सही हो जाते हैं तब आपको अप्वाइंटमेंट लेटर मिलेगा l
हालाँकि अब आयकर विभाग पुलिस verification जोइनिंग के बाद भी करा देती है l Joining letter मिलते ही या कुछ समय के रहते आपको ज्वाइन कर लेना चाहिए l
ज्वाइन करने के बाद आपका ट्रेनिंग होता है l
जॉइनिंग के बाद आपको 12 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए Direct Tax Regional Training Institute (DTRTI) भेजा जाता है l इन 12 सप्ताह में आपको टैक्स के कानून प्रशासनिक तरीके और इन्वेस्टिगेशन स्केल के बारे में पूरा ज्ञान दिया जाता है आपको इसमें इनकम टैक्स से रिलेटेड सभी लॉक और कानून के बारे में पढ़ाया जाता है
आयकर निरीक्षक के बाद आपका पहला प्रमोशन Income Tax Officer, आयकर अधिकारी का होता है
इस प्रमोशन के लिए आपका probation period पूरा होना चाहिए, Departmental Exam जिसमे Income Tax Inspector का confirmation exam होता है, वो qualify होना चाहिए और Income Tax Officer का Departmental Exam qualify होना चाहिए l
पहली परीक्षा आपको इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का कंफर्मेशन परीक्षा देना होता है
यदि आपका यह कंफर्मेशन परीक्षा पास हो जाता है और यदि अगले वर्ष इनकम टैक्स ऑफिसर का भी परीक्षा पास कर लेते हैं तब आपको दो इंक्रीमेंट (increment extra) मिल जाती है और साथ ही साथ आप इनकम टैक्स ऑफिसर के प्रमोशन के लिए eligible भी हो जाते हैं।
यदि कम आयु में आप आयकर निरीक्षक बन जाते हैं तब आप
Income Tax Officer, इनकम टैक्स ऑफिसर लगभग (आयकर अधिकारी) 6-10 साल साल में बन जाएंगे
6-10 साल और लगाइए अब आप Assistant Commissioner, असिस्टेंट कमिश्नर (सहायक आयुक्त) की लाइन में आ जाएंगे
उसके बाद से प्रत्येक 6-8 वर्ष पर आपका प्रमोशन होता रहेगा
फिर उसके बाद आप Deputy Commissioner डिप्टी कमिश्नर,
फिर Joint Commissioner, ज्वाइंट कमिश्नर
Additional Commissioner, एडिशनल कमिश्नर और
कमिश्नर तक भी जा सकते हैं, यदि आप की उम्र बची हुई हो तब।
जैसेकी हर एक अच्छी चीज के पीछे एक डार्क साइड होता है वैसे ही इस पद में भी एक डार्कसाइड है l
जब आपको सर्च पर भेजा जाता है तब आपकी निजी जिंदगी भी इनकम टैक्स की नाम हो जाती है l सर्च पर समय का कुछ पता नहीं होता कि कब तक सर्च चलेगा l
कभी-कभी सर्च महीनों तक चलते रहते हैं और आपकी महीनों तक घर वापसी नहीं हो पाती l खाने-पीने का इंतजाम, आपको स्वयं करना पड़ता है l
आयकर निरीक्षक को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है यहां पर उन लोगों के लिए थोड़ी सी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जो ऐसी situation कभी हैंडल ना किया हो l
आयकर निरीक्षक बहुत ही बड़ा जिम्मेदारी का काम है इसमें वर्क प्रेशर भी बहुत ज्यादा है l Assessment ऑफिस में काम इतना ज्यादा होता है कि कभी कभी आपका पूरा समय आयकर विभाग का ही हो जाता है l
Comentários