top of page

सरकारी नौकरी चाहिए! तो यह गलती ना करें l

Updated: Jul 2, 2020

कैसा लगता है, जब आप किसी नौकरी को पाने की,बहुत मेहनत करते हैं, खासकर के सरकारी नौकरी की और आप लिखित परीक्षा भी पास कर लेते हैं परन्तु साक्षात्कार के दौरान आपका चयन नहीं हो पाता l केवल आप ही नहीं, करियर बनाने की लिए बहुत लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं l लेकिन कुछ छोटी या कुछ बड़ी गलतियों की कारण उनका चयन नहीं हो पता l क्या है वह गलतियाँ चलिए निम्नलिखित में जानते हैं l


ree

आवेदन पत्र के विज्ञापन को पूरा ना पढ़ना l


ऐसा कई बार होता है | हम विज्ञापन पूरा नहीं पढ़ते और आवेदन कर देते हैं जिसकी वजह से हमारे पैसे के साथ साथ मेहनत भी बर्बाद हो जाती है l इसीलिए आवेदन या रजिस्ट्रेशन या फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिये की जिस पद के लिए आप फॉर्म भर रहे हैं, क्या आप उस के लिए फिट हैं अथवा नहीं l


ree

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय गलत एंट्री कर देना l


फार्म ध्यान से भरिये क्यूंकि आपकी एक त्रुटी बहुत बड़ा नुकसान का कारण बन सकती है l आवेदन में सभी एंट्री जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पिता और माता का नाम अन्य इत्यादि, स्पष्ट और सही सही भरिये l ऑफलाइन आवेदन भरने के बजाये ऑनलाइन आवेदन भरने पर ज्यादा ज़ोर दीजिये l ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपना फोटो और साइन स्पष्ट अपलोड करिए l


लिखित परीक्षा की तयारी निरंतर ना करना l

जब हम परीक्षा देते रहते हैं लेकिन एक भी सफलता हाथ नहीं लगती, तब हम हताश हो जाते हैं और परीक्षा की तयारी करना छोड़ देते हैं जिसके कारण हमारा लय टूट जाता है, और परीक्षा में सही परफॉर्म नहीं कर पते हैं l इसलिए सदैव अपने पर भरोसा रखिये और निरंतर प्रयास करते रहिये l


ree

सभी दस्तावेज़ों या डाक्यूमेंट्स को संभाल कर या पूरा ना रखना और इंटरव्यू के दौरान नर्वस हो जाना l


आपको अपने सभी दस्तावेजों का खास ध्यान रखिये l किसी दुसरे या अपने सगे सम्बन्धी के भरोसे अपने डाक्यूमेंट्स या दस्तावेजों को नहीं छोडिये l जिस जिस डॉक्यूमेंट की जरुरत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान हो वो सब ले जाइये l साक्षात्कार यानि इंटरव्यू के दौरान रिलैक्स हो कर सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिये l उस समय आपको यह समझकर चलना है कि आप जिस पद के लिए आये हैं, आप उस पद पर हो और येही सोचकर इंटरव्यू दीजिये l

Comments


bottom of page