top of page

How to count number of cells having text? Cells को कैसे count करें जिनमें text हों?

Updated: Dec 3, 2020


एक्सेल में उन सेल्स की संख्या जानने के लिए जिनमे text आदि हों, उनमे COUNT, COUNTA, COUNTIF, COUNTIFS functions का इस्तेमाल किया जाता है l चलिए जानते हैं की इन सभी functions का कैसे इस्तेमाल किया जाता है|



How to use COUNT function? COUNT function का कैसे करें इस्तेमाल?


FORMULA: COUNT(range)


COUNT function का इस्तेमाल उन सेल्स की संख्याओं को जानने के लिए किया जाता है जिसमे कोई नंबर लिखा गया हो | जैसे की नीचे दिए गये इमेज में पहले टेबल में 3 (in Row 10, 11, 12) सेल्स हैं जिनमे नंबर अंकित हैं | इनकी संख्या जानने के लिए फार्मूला =COUNT(B4:B16) का इस्तेमाल कर सकते हैं |




How to use COUNTA function? COUNTA function का कैसे करें इस्तेमाल?


FORMULA: COUNTA(range)


COUNTA function का इस्तेमाल उन सेल्स की संख्याओं को जानने के लिए किया जाता है जिसमे कुछ भी लिखा गया हो | जैसे की नीचे दिए गये इमेज में पहले टेबल में 13 में से सेल्स में कुछ न कुछ लिखा हुआ हैं| इनकी संख्या जानने के लिए फार्मूला =COUNTA(B4:B16) का इस्तेमाल कर सकते हैं |



How to use COUNTBLANK function? COUNTBLANK function का कैसे करें इस्तेमाल?


FORMULA: COUNTBLANK(range)


COUNTBLANK function का इस्तेमाल उन सेल्स की संख्याओं को जानने के लिए किया जाता है जिसमे नहीं लिखा गया हो|इनकी संख्या जानने के लिए फार्मूला COUNTBLANK(B4:B16) का इस्तेमाल कर सकते हैं |



How to use COUNTIF function? COUNTIF function का कैसे करें इस्तेमाल?


COUNTIF(range, "*") या COUNTIF(range, "<>*")


COUNTIF(range, "*") function का इस्तेमाल उन सेल्स को count करने के लिए जो किसी criteria को match करते है| इनमे criteria का इस्इतेमाल wildcard character "*" के द्वारा किया जाता है | wildcard character "*" सेल्स के character का exact match लेता है | सेल्स संख्या जानने के लिए फार्मूला COUNTIF(B4:B16, "*") का इस्तेमाल कर सकते हैं |


COUNTIF(range, "<>*") function का इस्तेमाल उन सेल्स को count करने के लिए character text के अलावा कुछ और लिखा हो, जैसे की कोई नंबर |



8 views0 comments

Comments


bottom of page